शिखर सिंह को शहीद. कौशल यादव अवार्ड और अंशु ध्रुव और सैलंडर नायक को सहीद पंकज विक्रम अवार्ड, 2019-20 के लिए मिला स्पोर्ट्स & युथ वेलफेयर डिप्पार्टमेन्ट गोवेर्मेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ ने दिया. दीपेश का चयन 20वीं सीनियर एशियन भारतीय वाॅलीबाल दल में 20वीं सीनियर एशियन वाॅलीबाल चैम्पिनशिप का आयोजन दिनाक 13 से 21 सितम्बर 2019 तक इरान में आजित है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है। दिपेश सिन्हा पिछले 04 वर्ष से भारतीय वाॅलीबाल दल में खिलाडी के रूप में भारतीय सीनियर वाॅलीबाल दल का प्रतिनिधित्तव कर रहे है तथा दिपेश सिन्हा छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर रायपुर में पदस्थ है तथा उनका निवास स्थान धमतरी है। दीपेश सिन्हा भारती; वाॅलीबाल दल में ब्लाकर के पोजिसन पर खेलते है 20वीं सीनियर भारतीय वाॅलीबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय वाॅलीबाल दल का प्रशिक्षण शिविर बैंगलोर में (भारतीय खेल प्राधिकरण) में पिछले तीन माह से लगाया गया था जिसके कल समापन पर सीनियर भारतीय वाॅलीबाल दल की घोषणा की गई जिसमें छत्तीसढ़ राज्य से दिपेश सिन्हा का चयन किया गया है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट वाॅलीबाल एशोसिएशन के सचिव मो- अकरम खान जी ने दी है तथा दिपेश सिन्हा के चयन पर छत्तीसगढ़ स्टेट वाॅलीबाल एशोसिएशन के सभी सदस्यों ने बधाई दी। भारतीय दल इस प्रकार हैः- 1 उक्रा पंडइयंन 2 रंजीत सिंह (सेटर) 3 दीपेश सिन्हा 4 अश्वाल राय 5 अखिद जी. एस. 6 कार्तिक अशोक (मिडिल ब्लाकर) 7 अमित गुलिया 8 अजित लाल 9 प्रभागरन 10 नवीन राजा जेकब (अटेकर) 11 जेरोम विनिथ 12 विनित चैधरी (यूनिर्वसल) 13 पंकज शर्मा 14 कमलेश खाटिक (लिबरो) 63rd senior 2014-15 national(boys and girls) volleyball championship player list.